ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा में एक विधवा बुजुर्ग महिला ने उसे अपने ही घर में नहीं घुसने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में कौशल्या देवी पत्नी स्व0 वांकू राम निवासी गांव त्यासर डा0 लठियाणी तह0 बंगाणा ने बताया कि यह बूढी विधवा महिला है और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है और कुछ लोग इसे तंग करते है और इसके घर के गेट को ताला लगा दिया और कहते है की यदि घर आई तो इसको जान से मार देंगे।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरेश कुमार, सरला देवी व अजय कुमार निवासी गांव त्यासर डा0 लठियाणी तह0 बंगाणा के विरुद्ध पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
