ऊना/सुशील पंडित: दिव्य हिमाचल मीडिया समूह द्वारा 27 अगस्त को ऊना में आयोजित किया जा रहा ‘हिमाचल की आवाज़’ ग्रैंड फिनाले स्थगित। नई तिथि की शीघ्र की जाएगी घोषणा।
ऊना,25 अगस्त: ऊना के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में 27 अगस्त,2025 को प्रस्तावित दिव्य हिमाचल मीडिया समूह की प्रस्तुति ‘हिमाचल की आवाज़’ का ग्रैंड फिनाले प्रदेश में खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश भर में खराब मौसम,भारी वर्षा,अनेक स्थानों पर बाढ़, भूस्खलन एवं प्रदेश के अनेक स्थानों पर सड़कों के अवरुद्ध होने के दृष्टिगत कार्यक्रम के प्रतिभागियों, विशेष कर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया समूह के इवेंट विभाग से अनुज सोनी ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और बताया कि नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।