अलीगढ़ः बीती देर रात किन्नरों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। वसूली और क्षेत्र बंटवारे के विवाद को लेकर किन्नरों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद किन्नरों ने नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा।
किन्नरों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे 2 किलोमीटर तक जाम लग गया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किन्नर मान नहीं रहे थे। 3 घंटे तक किन्नर हंगामा करते रहे। किसी तरह से अफसरों ने किन्नरों को शांत कराया।
पुलिस के मुताबिक, मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के आसपास आने वाली रोडवेज बसों में रुपए वसूली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष ने आरोप लगाया- दूसरे पक्ष के लोग उनके क्षेत्र में आकर बसों से रुपए मांगने का काम करते हैं। जब उन्होंने बसों में रुपए मांगने से दूसरे पक्ष को रोका, तो हंगामा करने लगे। मारपीट पर उतार आए। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी और फिर जमकर विवाद और हंगामा हुआ। किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया। बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हुआ था। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।