गुस्साए व्यापारियों ने जताया विरोध, बाजार बंद करने दी चेतावनी
अमृतसरः जिले के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के चविंडा देवी गांव में एक सुनार की दुकान पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सुनार की दुकान चलाने वाली सोनिया पत्नी कुलदीप सिंह की दुकान पर एक अज्ञात युवक आया और सोने के गहने खरीदने का झांसा देकर कार्ड से भुगतान करने की बात कहने लगा, लेकिन जब पैसे नहीं निकले, तो वह आनलाइन फर्जी पेमेंट का मेसेज दिखाकर सोने के गहने लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की कई पहलुओं से जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जांच दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने इससे पहले तरनतारन के सरहाली गांव में भी एक मोबाइल दुकानदार से करीब 40,000 रुपये की ठगी की थी।
दूसरी ओर घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बाजार बंद कर धरना देने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना है कि चविंडा देवी इलाके में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
इस संबंध में सरहाली गांव के एक टेलीकॉम दुकानदार राजन भी चविंडा देवी गांव पहुंचे और बताया कि एक युवक ने उनके साथ भी ठगी की है। उसने नकली एयरबर्ड दिखाकर उनकी दुकान से दो मोबाइल फोन ले लिए और फिर फरार हो गया। उनका कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। व्यापारियों की एक ही मांग है कि ऐसे ठगों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि इलाके में पैदा हुआ भय और असुरक्षा का माहौल खत्म हो सके।