बिजनेसः भारतीय शेयर मार्केट में आज मिलाजुली शुरुआत हुई। आज निफ्टी हरे और सेंसेक्स लाल निशान पर खुला।सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 82,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 20 अंक की तेजी है, ये 25,220 पर है।सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी है। मारुति, महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी है। अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में आज गिरावट है।
निफ्टी के 50 में से 16 शेयर्स ऊपर हैं। NSE का ऑटो इंडेक्स आज करीब 2% ऊपर है। यह तेजी GST रेट में कटौती और सेल बढ़ने के चलते है। FMCG, रियल्टी और बैंकिंग शेयर्स फिसले हैं। निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 25,209 अंक के आस-पास खुला। वहीं, सेंसेक्स 12.6 अंक की गिरावट के साथ 82,159.97 अंक के आस-पास खुला।
वहीं आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ आज प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने 745 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए निवेशकों के पास 25 सितंबर तक का समय है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है। कंपनी ने इसके लिए 393-414 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का अनुमानित मार्केट कैपिटल 2,596 करोड़ रुपये है।
कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश
आनंद राठी आईपीओ को बुक करने के लिए कम से कम 36 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। इस ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है, जबकि 35 प्रतिशत भाग रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए फिक्स है। इसके अलावा, 15 पर्सेंट पार्ट नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
मार्केट ऑब्जर्बर के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 7 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में इसकी लिस्टिंग सुस्त लेकिन पॉजिटिव होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार बदलाव होता रहता है और यह पूरी तरह से बाजार की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।