नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की 30 जनवरी को शुरुआत के गिरावट के साथ हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 489ं.29 पॉइंट (0.59%) गिरकर 82,077.08 पर कारोबार करता हुआ नजर आया, जबकि निफ्टी 167.25 पॉइंट (0.66%) की गिरावट के साथ 25,251.65 पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान कुल 748 शेयर बढ़े, 1,610 शेयर गिरे और 183 शेयर स्थिर रहे. निफ्टी के टॉप लूजर्स में Hindalco, Tata Steel, Eternal, JSW Steel और Jio Financial शामिल थे, वहीं Nestle, Power Grid Corp, Asian Paints, Sun Pharma और Grasim टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
दूसरी ओर शेयर बाजार में गिरावट और दूसरे एसेट्स में दबाव का असर भी सोने-चांदी पर साफ दिखा। जब बाजार में डर बढ़ता है, तो कई निवेशक नकदी जुटाने के लिए अलग-अलग निवेश बेचने लगते हैं। इससे सिर्फ शेयर ही नहीं, बल्कि कीमती धातुएं भी बिकवाली की चपेट में आ जाती हैं। यही वजह रही कि बीते दिन सोना और चांदी दोनों एक साथ टूटे और बाजार में अचानक इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
सोने-चांदी की कीमतों में बीते दिन (29 जनवरी) ट्रेडिंग सेशन के दौरान अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार में तेज बिकवाली के चलते सोना करीब 6 प्रतिशत और चांदी लगभग 8 प्रतिशत तक टूट गई। बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों में घबराहट दिखी और मुनाफावसूली बढ़ गई। इसके चलते दोनों कीमती धातुएं अपने ऑल-टाइम हाई से तेजी से नीचे आ गईं और बाजार का माहौल पूरी तरह बदल गया।
