बिजनेसः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 81,950 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की तेजी है, ये 25,120 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर्स चढ़ें हैं। ट्रेंट 2% से ज्यादा गिरा है। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट है। NSE के मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में बढ़त है। मीडिया, प्राइवेट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े शेयरों में गिरावट है।
आज ओपन होगा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO
दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO आज 7 अक्टूबर से ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। रिटेल इन्वेस्टर इस इश्यू के लिए मिनिमम 14,820 रुपए से बोली लगा सकते हैं।
इस IPO में कंपनी के मौजूदा निवेशक 10.18 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी। इश्यू में कंपनी कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं कर रही है। यह दूसरा मौका है जब किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में आ रहा है। पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आया था और कंपनी BSE-NSE में लिस्ट हुई थी।
LG इलेक्ट्रॉनिक ने IPO का प्राइस बैंड ₹1080 – ₹1140 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 13 शेयर्स मिलेंग। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1140रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,820 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 169 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करना होगा।
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।