नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान पर खुला। दोनों प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सत्र में लाल रंग में खुले। दिन की शुरुआत सेंसेक्स ने 0.3% की गिरावट के साथ 83,494 पर की जबकि निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.3% फिसलकर 25,600 पर खुला। Wipro का शेयर शुरुआती बाजार में 9 फीसदी तक लुढ़क गया। एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला और ज्यादातर क्षेत्रों में नुकसान हुआ। जापान गिरावट का नेतृत्व किया क्योंकि निक्केई 225 0.85% गिर गया और टॉपिक्स 0.46% गिर गया।
दक्षिण कोरिया विपरीत दिशाओं में चला गया। कोस्पी में 0.18% की बढ़त हुई जबकि कोस्डेक 0.15% फिसल गया। ऑस्ट्रेलिया में S&P/ASX 200 ने दिन की शुरुआत 0.19% की गिरावट के साथ की। वहीं IT के अलावा तेल-गैस, फार्मा और कैपिटल मार्केट शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा। तीनों सेक्टर इंडेक्स आधा से एक परसेंट तक फिसले। वहीं कैपिटल गुड्स शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। पावर इंडिया करीब 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ।
सिनजीन इंटरनेशनल ने ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन को 2035 तक बढ़ाने की घोषणा की। यह बड़ा एग्रीमेंट ड्रग डेवलपमेंट लाइफसाइकल में इंटीग्रेटेड सर्विसेज़ के दायरे को बढ़ाता है, जिसमें डिस्कवरी (केमिस्ट्री, बायोलॉजी, ड्रग मेटाबॉलिज्म और फार्माकोकाइनेटिक्स), ट्रांसलेशनल साइंसेज, फार्मास्युटिकल डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग, क्लिनिकल ट्रायल्स, डेटा और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज़ शामिल हैं, ताकि रिसर्च से कमर्शियलाइजेशन तक आसानी से आगे बढ़ा जा सके।