पंचकूला: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में हरियाणा के फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी का नाम आने पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली ब्लास्ट एक निंदनीय घटना है।
इसमें फरीदाबाद का कोई भी रोल नहीं है और न ही वहां के लोगों का रोल है। बाहर से स्टूडेंट आते हैं। इस मामले की जांच पड़ताल चल रही है। इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा में चूक होने के सवाल पर बोलते हुए यह कहा कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
कहां-कहां से कैसे-कैसे घटना को अंजाम दिया गया यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस से भागते हुए इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना पर पीएम की निगाह है। इस घटना से जिसके भी तार जुड़े हैं उस पर भी जांच की जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।