ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो प्रदेश सरकार नई जॉब पॉलिसी लेकर आई है वो युवाओं की शैक्षणिक योग्यता का अपमान है। पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नेताओं द्वारा जो पाँच लाख नौकरियाँ देने का वादा किया गया था वो भी वोट पाने के लिए किया गया था।
प्रदेश की जनता ख़ासकर युवाओं को रोज़गार के नाम पर बड़े बड़े वादे करने वाली प्रदेश सरकार अब नई जॉब ट्रेनी नीति बनाकर क्या साबित करना चाहती हैं ? वहीं आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है और अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई हैं। वर्तमान सरकार को जनता ने लोकतांत्रिक तरीक़े से इस लिए चुना था कि ये सरकार सत्ता में आकर प्रदेश की जनता के हितों के लिए काम करेगी परंतु ये वर्तमान सरकार जनता को ठेंगा दिखाकर केवल अपने मित्रों व परिजनों के लिए काम करती दिखाई दे रही हैं।