ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ऊना में परिषद मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने की। बैठक में पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की नृशंस हत्या के कायरता पूर्ण आंतकी हमले की कड़ी निंदा की गई। वहीं भारत सरकार द्वारा पहलगाम की आंतकी घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों को नेस्तनावूद करने के लिए चलाए गए सफल आप्रेशन सिंदुर का पुरजोर समर्थन करते हुए भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए शौर्य एवं पराक्रम की जमकर प्रशंसा की गई। हिमोत्कर्ष परिषद ने आप्रेशन सिंदुर में शहीद हुए भारतीय सैनिकों व सशस्त्र बलों के जवानों के बलिदान को भी नमन किया। वहीं जम्मु कश्मीर के पुंछ जिला में पाक गोलीबारी में मौत का ग्रास बने निर्दोष भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर भी दुख जताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आप्रेशन सिंदुर के दौरान पुंछ में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार को अमर शहीद कै. अमोल कालिया स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता शौर्य पुरस्कार (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार परिषद के 54वें वार्षिक समारोह में उनके परिजनों को दिया जाएगा।
बैठक में परिषद ने 2025-26 वर्ष के हिमोत्कर्ष अमोदनी बेसहारा विधवा महिला सहायता प्रकल्प के तहत 67 महिलाओं के चयन को भी स्वीकृति प्रदान की। इन 67 महिलाओं को एक वर्ष के लिए परिषद द्वारा हर माह 750 रुपए का राशन प्रदान किया जाएगा। इस प्रकल्प के तहत 25 मई 2025 को सुबह साढे 10 बजे सुविधा पैलेस ऊना में कार्यक्रम में चयनित 67 महिलाओं को तीन माह के राशन के रुप में 1,50,750 रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज इस कार्यक्रम में सभी को अपना आशीर्वाद देंगे। बैठक में परिषद ने तीन मेधावी विद्यार्थियों को 20,643 रुपए की मदद शिक्षा पूर्ण करने के लिए फीस के रुप में देने को भी स्वीकृति प्रदान की। वहीं दो जरुरतमंद परिवारों को एक वर्ष के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह व एक अन्य को एक हजार रुपए प्रतिमाह चिकित्सीय वित्तीय सहायता के रुप में देने की भी स्वीकृति दी। बैठक में हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान व एंबुलेंस सेवा में कार्यरत स्वयंसेवी कर्मियों के मानदेय में भी आंशिक बढ़ोतरी पर स्वीकृति जताई गई।
बैठक में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में परिषद द्वारा तीन जरुरतमंद लोगों को 51 हजार रुपए की चिकित्सीय वित्तीय सहायता, दो जरुरतमंद अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपए की सहायता, 72 मेधावी विद्यार्थियों को 1,31,089 रुपए की छात्रवृतियां, 4 प्रशिक्षित छात्राओं को स्वरोजार में स्थापित होने के लिए सिलाई मशीने, 50 छात्राओं को सिलाई-कड़ाई का प्रशिक्षण, 56 विधवाओं को करीब 6 लाख रुपए का राशन, आगजनी से प्रभावित 70 परिवारों को 47,400 रुपए की राशन व कंबल वितरण, रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्तदान, दो नेत्र जांच शिविरों में 200 से अधिक रोगियों की जांच व उपचार तथा करीब 10 हजार रुपए मूल्य की दवाईयां सहित विभिन्न सामाजिक मदद के कार्य किए गए। इसके साथ ही परिषद ने एंबुलेंस सेवा के तहत पिछले वर्ष 500 से अधिक रोगियों को लाभान्वित किया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, प्रदेश महासचिव यशपाल सिंह ठाकुर, डा. रविंद्र सूद व नरेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रो. बीके शर्मा, जिलाध्यक्ष कर्णपाल मनकोटिया, संयुक्त सचिव अनूपा ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेषपाल सिंह ठाकुर, विजय साहनी, अशोक कुमार ऐरी, कृष्णपाल शर्मा, कविता गोयल, पूजा कपिला, रमा कंवर, मंजू मनकोटिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश शर्मा, अजय ठाकुर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।