किशनगंजः दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत के भाटटोली वार्ड संख्या-4 में बीती रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग से एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। भाटटोली गांव निवासी जुगल ठाकुर के घर देर शाम संध्या के समय दीया जलाया गया था। इस दौरान दीये की चिंगारी से बगल में रखे जलावन में आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई।
आग की सूचना मिलते ही दिघलबैंक, बहादुरगंज और गंधर्वडांगा थाने की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इससे लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद तुलसिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत राहत राशि देने की मांग की है।