खड्ड कॉलेज में एन एस एस कैंप का समापन
ऊना/सुशील पंडित: मोहनलाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ । आज सभी विद्यार्थियों ने डॉ आरती के निर्देशन में गोद लिए गांव में स्थित कालिका मंदिर और शनि मंदिर का भ्रमण किया तथा सफाई अभियान चलाया । शिविर के समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर रविराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । तत्पश्चात छठे दिन की रिपोर्ट अदिति द्वारा प्रस्तुत की गई ।
रिया द्वारा आज का विचार” तारीफ दिन बनाती है ताने जिंदगी ” प्रस्तुत किया गया । इस पर स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने सात दिवसीय शिविर के रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । रिया और मनीषा द्वारा सात दिवसीय शिविर में रहे अनुभव का विवरण सांझा किया गया । रूबी और दीक्षा ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि प्रोफेसर रविराज ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करते रहने के लिए सभी को प्रेरित किया ।
एक कहानी के माध्यम से उन्होंने सेवा के महत्व को बताया तथा नियमित गतिविधियों के दौरान करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को तथा यूनिट के सभी स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । यूनिट लीडर बेबी ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि महाविद्यालय में तीसरी बार इस शिविर का आयोजन किया गया है यूनिट के आठ स्वयंसेवियों ने पौंग बांध में आपदा प्रबंधन विषय पर आयोजित सात दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया । कशिश ने मंच का संचालन किया। ।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा ।