नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर कथित रूप से एक ही फ्लैट को दो बार बेचने का आरोप शिवालिक होम्स के डेवलपर पर लगाया जा रहा है। अलग-अलग व्यक्तियों को फ्लैट बेचने के आरोप में उन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। डेवलपर के खिलाफ धारा 420 , 406, 468 और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, फ्लैट की एक खरीदार पूनम ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बिल्डर ने एक ही फ्लैट को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा था।
पूनम और उनकी मां रेखा ने साल 2019 में शिवालिक होम्स में एक फ्लैट खरीदा था। उन्होंने बताया कि हमने इसे 35 लाख रुपये में खरीदा था और हमें सोसाइटी से ‘नो ड्यूज’ भी दिया गया था। लेकिन एक बार जब हम फ्लैट में रहने लगे तो पीएनबी हाउसिंग ने हमें एक नोटिस भेजा कि हमने जो फ्लैट खरीदा है, वह साल 2016 में किसी जगदीश जोशी के नाम पर रजिस्टर्ड था। उन्होंने बताया कि जगदीश जोशी ने बैंक से कर्ज लिया था लेकिन वह अपनी किस्तें नहीं चुका रहे थे।
पूनम ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने गईं तो पुलिस ने डिवेलपर के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी की।उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद बैंक ने हमें बताया कि हमें फ्लैट खाली करना होगा क्योंकि इसे लंबे समय से इसकी किस्तें नहीं मिली हैं। हम परेशान थे क्योंकि पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही थी। इसलिए, हम इलाहाबाद हाई कोर्ट गए और बिल्डर के खिलाफ याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद 27 जनवरी को सूरजपुर थाने में एक केस दर्ज किया गया। वहीं, सूरजपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले ही जांच शुरू कर दी है और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।