गोशाला प्रबंधक ने जताया आभार
ऊना/सुशील पंडित: सतगुरु भूरी वाले गुरुगद्दी परंपरा गरीवदासीय संप्रदाय के वर्तमान गुरुगद्दी नशीन वेदांताचार्य सतगुरु चेतना नंद जी भूरी बालों के द्वारा दुलैहड़ गोशाला के लिए एक तूड़ी का ट्रक भेजा।
इस पुण्य कार्य के लिए गौशाला के सेवादार पंडित किशोरी लाल ने आभार जताया है। बता दें कि पूज्य महाराज जी समय समय पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं के लिए तूड़ी का प्रबंध करते हैं। पुण्य सेवा के लिए समर्पित सतगुरु चेतना नंद जी भूरी बालों जी के द्वारा प्रतिदिन शुद्ध देसी घी से तैयार लंगर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए भेजा जाता है और श्री लाल पुरी विष्णु धाम बीटन हिमाचल प्रदेश से पीजीआई चंडीगढ के लिए प्रतिदिन निशुल्क बस सेवा भेजी जाती है। गोशाला प्रबंधक वर्ग ने वेदांताचार्य सतगुरु चेतना नंद जी भूरी बालों का अमूल्य सेवा के लिए धन्यवाद किया हैं।