Doctor ने Staff की गलती बताकर मामला शांत करवाया
लुधियाना : न्यू सुभाष नगर मे स्थित Shiv Ram Hospital मे मरीज की मौत पर पिछले 6 दिनों से लगा समाप्त हो गया। जिसकी घोषणा दोनों पार्टियों द्वारा जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस पर की गई। यूथ अकाली दल के नेताओं ने विरोध खत्म करते हुए बताया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने साफ शब्दों में माना है कि हॉस्पिटल स्टाफ की गलतियों को सुधारा जाएगा। अगर इलाज के दौरान किसी मरीज की मौत होती है, तो हॉस्पिटल बिना किसी परेशानी के उसकी डेड बॉडी वारिसों को सौंप देगा।
वही अस्पताल के डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मरीज की मौत पर उन्हें दुख है। अस्पताल के स्टाफ द्वारा इस मामले की जानकारी समय पर सांझा नहीं की गई। जिस कारण मरीज के परिजनों को धरना लगाना पड़ा। डॉक्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को आश्वासन दिया है कि इस मामले मे जिस कर्मचारी की लापरवाही पाई जाएगी मैनेजमेंट उसके खिलाफ एक्शन लेगा।
दूसरी तरफ अस्पताल के खिलाफ विरोध कर रहे यूथ अकाली दल के नेताओं ने अस्पताल मैनेजमेंट की बात मान ली और विरोध खत्म करते हुए कहा कि मेडिकल इलाज के नाम पर हो रहे शोषण का दल डटकर विरोध करता रहेंगा।