ऊना /सुशील पंडित: बनगढ जेल से एक कैदी को सोलन पेशी पर लेजाया गया था यहां से वापिस लौटते समय ऊना के मैहतपुर वैरियर के समीप कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया, जिस की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विचाराधीन कैदी को सोलन में पेशी के बाद बनगढ़ स्थित जेल में वापिस लाया जा रहा था कि मैहतपुर में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। नामजद कैदी पोक्सो एक्ट के तहत बनगढ जेल में बंद है।
पुलिस को दी शिकायत में हेड हेड कांस्टेबल होशियार सिंह अधिकारी पुलिस थाना गगरेट ने बताया 20 अगस्त 25 को यह व आरक्षी सुनील कुमार थाना चिन्तपुर्णी आरोपी गुलशन को माननीय अदालत सोलन में पेश करके जब आनन्दपुर साहिब पहुंचे तो आरक्षी सुनील कुमार को फोन पर उप कारागार वनगढ से फोन आया कि आप लेट हो जाओगे तथा कैदी गुलशन को बाहर ही खाना खिलाकर जेल में जमा करवायें ,जिस पर इन्होंनें कैदी गुलशन को आरटीओ बैरियर मैहतपुर के समीप नव्या पंजाबी ढाबा पर खाना खिलाया। खाना खिलाने के उपरांत कैदी गुलशन ने कहा कि उसे शौच लगी है जिस पर यह कैदी गुलशन को ढाबा से बाहर ले जाकर सड़क के किनारे खाली जगह पर शौच करवाने ले गया, इसी दौरान कैदी गुलशन शौच करने के बहाने अचानक चकमा देकर ढावा की पिछली तरफ झाडियों के जंगल की तरफ भाग गया ।
इस संबंध में पुलिस ने गुलशन पुत्र हुक्म चंद निवासी खोली, तहसील व जिला कांगड़ा हाल कैदी जिला उप-कारागार वनगढ, के विरुद्ध 262 वीएनएस के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और फरार विचाराधीन कैदी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।