इंटरनेशनल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को कैनबरा के द लॉज में एक छोटी और प्राइवेट सेरेमनी में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली। इस तरह वे ऑफिस में रहते हुए शादी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले PM बन गए।
कपल का आया बयान
अल्बनीज और हेडन ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा, हम अपने परिवार और करीबियों के सामने अपनी आने वाली जिंदगी को साथ बिताने का वादा करके बहुत खुश हैं। अल्बनीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी शादी का एक छोटा वीडियो भी साझा किया और कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा—शादीशुदा।
Married💍❤️💍 pic.twitter.com/mSzojtBF2I
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 29, 2025
कौन-कौन हुए शादी में शामिल
इस प्राइवेट सेरेमनी में कई सीनियर नेता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं—पेनी वोंग, मार्क बटलर, कैटी गैलाघर, डॉन फैरेल, टोनी बर्क, रिचर्ड मार्लेस, जिम चाल्मर्स, टिम आयर्स, जेनी मैकएलिस्टर शामिल हुए।
अपोज़िशन लीडर सुसान ले ने दी बधाई
ऑस्ट्रेलियाई अपोजिशन लीडर सुसान ले ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा-एंथनी और जोडी को मेरी ओर से बधाई! मैं उनके लिए हर खुशी की कामना करती हूं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, ले ने कहा कि यह शादी अल्बनीज के लिए एक ऐतिहासिक साल का खूबसूरत अंत है। कुछ ही महीनों पहले उनकी लेबर पार्टी ने भारी जीत हासिल की थी और निचले सदन में रिकॉर्ड 94 सीटें जीती थीं।
कई सालों से साथ हैं अल्बनीज और हेडन
जोडी हेडन पिछले कई वर्षों में अल्बनीज के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नज़र आती रही हैं। इस साल मई का चुनाव, जिसमें लेबर पार्टी को मजबूत बहुमत मिला। चुनाव जीतने की रात अल्बनीज ने हेडन को धन्यवाद देते हुए कहा था—छह साल पहले शायद आपको नहीं लगा होगा कि आपकी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला है।
अल्बनीज ने कहा- आप मेरा दिल हैं
शादी के बाद अल्बनीज ने हेडन के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा-मैं आपके सपोर्ट, आपकी दोस्ती और आपके प्यार का बहुत आभारी हूं। आप मुझे बहुत खुश रखते हैं। आप मेरे दिल में हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं और जिंदगी साथ बिताने के लिए उत्सुक हूं।
दूसरी शादी है अल्बनीज की
यह शादी अल्बनीज की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी NSW की पूर्व पॉलिटिशियन कार्मेल टेबट से की थी। दोनों का रिश्ता 2019 में खत्म हो गया था।