कृषि विभाग ने धर्मपुर,व रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन दिखाया लाइव
ऊना/सुशील पंडित : कृषि विभाग, आत्मा हरोली के विकास खंड हरोली के धर्मपुर गांव में अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन के अंतर्गत निकटवर्ती पंचायतों से 50-60 किसानों ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग, आत्मा ऊना के विकास खंड ऊना के रामपुर गांव में भी अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन के अंतर्गत निकटवर्ती पांच पंचायतों से 50 किसानों ने हिस्सा लिया।
यह सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली से लाइव किसानों को दिखाया गया। जिसमे अन्य देशों के कृषि विशेषज्ञ भी शामिल थे, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न पर सभी किसानों को संबोधित किया व इसके महत्वपूर्ण पहलुओं को बताया l श्री अन्न जैसे रागी, कोदा, चीना,कावनी, बाजरा, सावां जैसे अनाज किसान लगाएं ताकि परिवार में पोषण की कमी न हो क्योंकि यह पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है। इनकी खाद व पानी की खपत बहुत कम होती है, इन फसलों में बीमारियां भी कम आती हैँ l अंतराष्ट्रीय मिल्लेट वर्ष के चलते सभी किसानों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न लगाने की प्रेरणा दी है।