ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत जिला ऊना के सीआईए स्टाफ ने 65.32 ग्राम चिट्टे सहित चार लोगों को काबू किया गया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना पुलिस के सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अम्ब के अंतर्गत
ज्वार स्कूल के पास नाकाबंदी कर रखी थी तो इटियोस गाड़ी संख्या एचपी 01यू-5555) में सवार चार लोगों को जांच के लिए रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 65.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित व्यक्तियों की पहचान संजीव कुमार(42) पुत्र हरि चंद गांव भुधाना डाकघर कांगू तह नादौन जिला हमीरपुर, गोविंद सिंह उर्फ बंटी(31) पुत्र जगदीश चंद गांव खोरार पोस्ट ऑफिस गैलोर तह गैलोर जिला हमीरपुर, वीरेंद्र सिंह(36) पुत्र लेफ्टिनेंट धर्म सिंह ग्राम कटियारा डाकघर सरकड़ तह जिला हमीरपुर व सुनील कुमार(23) पुत्र लेफ्टिनेंट सुभाष चंद गांव करंडोला डाकघर रेल तह नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।