ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना की सदर थाना पुलिस ने एक घर से 1.51 ग्राम चिट्टे व करीब 40 हजार रुपए सहित एक युवक को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक संजय कुमार, अधिकारी पुलिस थाना सदर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गांव कोटला खुर्द में गुप्त सूचना के आधार पर अंकुश शर्मा उर्फ अंकी पुत्र कमल किशोर निवासी गांव कोटला खुर्द के घर की तलाशी ली, तो तालाशी के दौरान 1.51 ग्राम हेरोइन/चिट्टा व भारतीय करंसी नोट मुबलिग 40,270/- रुपये बरामद किए । वहीं पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।