दौसाः जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर बड़ा हादसा हो गया जहां, खड़े ट्रक में पुलिस बस पीछे से घुस गई। बस में पुलिस के जवान हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पेशी पर लेकर जा रहे थे कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे यह हादसा हो गया। हादसे में बदमाश लुक्का, 1 एएसआई, बस का ड्राइवर और 2 जवान घायल हो गए, जिनमें से 2 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।
डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि हार्डकोर बदमाश धर्मेंन्द्र ऊर्फ लुक्का को नागौर से पेशी के लिए धौलपुर लेकर जा रहे थे कि कालाखो गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना दी। सूचना के बाद सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से 2 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया। हादसे में ASI भंवर सिंह, ड्राइवर संदीप, 2 जवान और बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए भी पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।