पुलिस ने अपहरण किए गए युवक के मर्डर होने की जताई आशंका
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक युवक हरदीप उर्फ जिया का अपहरण होने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों द्वारा इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है।

जिला मुख्यालय पर एसपी राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को ऊना जिला से अलग-अलग स्थान से अरेस्ट किया है। जबकि इस मामले में शामिल एक अन्य युवक व एक युवती को भी हिमाचल के एक जिले से अरेस्ट किया गया है, जिन्हें पुलिस ऊना लेकर आ रही है। ऊना से पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट द्वारा उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आपको बता दें कि जिला ऊना के हरदीप उर्फ जिया का तीन युवकों द्वारा अपहरण किया गया था और अपहरण करने के बाद एक ऑल्टो कार में बिठाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका वीडियो भी व्हाट्सएप पर डाला था वीडियो में युवक के साथ मारपीट और उसके कंधे पर किसी तेज हथियार से काटे जाने के निशान भी साफ दिखाई दे रहे थे, परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में इस मामले में वंश ऑफ बंटू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद इस मामले में तीन और युवक व एक युवती भी शामिल पाए गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए टीमों को पंजाब के अलग-अलग स्थान पर भेजा इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसमें मनप्रीत और तरणजीत नाम के दोनों युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार इस अपहरण के मामले में एक अन्य युवक वंश व एक युवती भी शामिल है जिसको पुलिस द्वारा हिमाचल से ही आज अरेस्ट किया गया है।
इस मामले में चारों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, लेकिन अपहरण किए गए युवक को अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है पुलिस ने अपहरण किए गए युवक के मर्डर होने की भी आशंका जताई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार इस मामले में प्रेम संबंध भी एक वजह हो सकते हैं फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को अब रिमांड पर लेने के बाद आगामी पूछताछ की जाएगी कि अपहरण किया गया युवक कहां पर है और उसके साथ इन लोगों ने क्या किया है।
इस पूरे मामले में युवती की भूमिका सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है । पुलिस वंश और तानिया को जल्द ऊना ला रही है ताकि इस केस से जल्द से जल्द पर्दा उठाया जा सके पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जल्द इस केस से जुड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय भाटिया व एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान उपस्थित रहे।