5 महीने में अधिकारी नहीं छुड़वा पाए अवैध कब्जा
आखिर कौन खाली करवाएगा अवैध कब्जे की भूमि
ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अंब के अंतर्गत आते गांव कटौहड कलां महाल बीजापुर में लगभग 36 कनाल सरकारी भूमि पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा होने बारे पता चलने पर ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र के माध्यम से तहसीलदार अम्व को इस भूमि की निशानदेही करने बारे लिखा गया था जिस पर तहसीलदार अम्व प्रेम धीमान ने कानूनगो व पटवारी को मौके की निशानदेही बारे आदेश जारी किए।
जिस पर कार्रवाई करते हुए कानूनगो व पटवारी ने मौका पर जाकर सभी ग्राम वासियों के समक्ष उस करीब 36 कनाल भूमि की निशानदेही की गई। और यह पाया कि इस भूमि पर खसरा नंबर 1049,1051,1240,1241,1244, पर वन्नादरान ने सरकारी भूमि पर फ़सल वीज रखी है। मौके पर उन सभी अवैध कब्जा धारियों को हिदायत दी गई कि 1 माह के भीतर कब्जा छोड़ दें इस पर सभी अवैध कब्जा धारियों ने सहमति जताई लेकिन सहमति पत्र पर बलदेव सिंह सुपुत्र बाबूराम ने हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही मौका पर कोई किसी न्यायालय का कोई आदेश दिखाया गया और बड़ी बात यह है कि ना ही उक्त व्यक्ति द्वारा कब्जा छोड़ा गया। बल्कि लोगों के आने जाने का रास्ता भी उक्त व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया है ।

ऐसे मामलों में अगर सरकारी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी का सही तरीके से निर्वहन नहीं करते? तभी अवैध कब्जाधारियों के हौसले बढ़ जाते हैं व उनको ठेंगा दिखाते हुए नजर आते हैं।जबकि फील्ड कानूनगो की रिपोर्ट 04-06 -2022 को तहसीलदार अम्व को पेश की गई जिस पर तहसीलदार महोदय ने 09-07-2022 को फैसला सुनाया गया।जब इस संबंध में प्रेम धीमान तहसीलदार अम्व से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई किए जाने की बात कही।वहीं डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर जोगिंदर पटियाल ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार अम्व को उचित कार्रवाई के लिए कहां गया है परंतु फिर भी अगर अवैध कब्जा नहीं छुड़वाया जा रहा तो इस बारे में फिर बात की जाएगी।
इस मौके पर ग्रामीणों में उप प्रधान कटौहड कलां तरसेम लाल, वार्ड पंच कांता देवी, प्रकाश चन्द ,मिल्खी राम, संदीप कुमार, गुरवचन चन्द, सीता राम, अर्जुन कुमार,अजय कुमार, दर्शना देवी, सुजाता देवी,सोमा देवी, निर्मला देवी, रिंपी देवी,सोमा देवी, भावना इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।