हरोली पुलिस ने ग्रिल की बरामद
ऊना/सुशील पंडित : हरोली पुलिस ने पूवोवाल ग्राउंड से एक व्यक्ति को फैंसिग ग्रिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक शिकायतकर्ता ने हरोली पुलिस को सूचना दी कि पूवोवाल ग्राऊँड (रामसर) मे एक व्यक्ति फेंसिंग ग्रिल को ऊखाड़ कर स्कूटी पर ले जाने की कोशिश कर रहा है जिस पर तुंरत पुलिस टीम मौके पर पहुंची व चोर को लोहे की ग्रिल के साथ पकड लिया ।
पकड़े गए आरोपित का नाम अमित कुमार( 38) निवासी ऊना के रूप में हुई है।जो नशेडी प्रवृति का है। मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी गुलशन कर रहे है । पुलिस थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरों को किसी भी कीमत पर नहीं वक्शा जाएगा । हरोली के क्षेत्र मे चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी पुलिस की कडी नजर है।
पिछले एक महीने मे हरोली पुलिस ने चोरी की कई वारदाते सुलझा ली है । थाना प्रभारी ने कहा कि यह प्राय देखने मे आ रहा है कि नशे के जाल मे फंसे युवा चोरी की घटनाओं मे संलिप्त हो रहे है । परिजनो को अपने वच्चों पर ज्यादा ध्यान व समय देने की आवश्यता है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के अच्छे कार्यों मे आगे वढकर सहयोग करें ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके ।