ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली की टीम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए सितंबर माह में हुई चोरियों का खुलासा किया है। सितंबर महीने में 17 तारीख को नरेंद्र जसवाल निवासी सलोह ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि घालूबाल में गांव सलोह चौक के पास रेडीमेड की दुकान करता है। 16 सितंबर 24 को दुकान बंद करके घर गया था और जब अगले दिन सुबह आया तो इसके दुकान का शटर टूटा हुआ था ।
एक शीशा भी किसी अंजान चोर द्वारा तोड़ा गया था और इसकी दुकान के अंदर से रेडीमेड का काफी कपड़ा चोरी कर लिया गया था और इसी दुकान के नजदीक एक करियाना की दुकान में भी चोर ने ताला तोड़कर 27 हजार रुपए तथा एक अन्य दुकान में भी सामान निकालने की कोशिश की थी ।
चोर चोरी करने के बाद गायब था पुलिस ने हर संभव तरीके से चोर की बारे पता करने का प्रयास किया। रेडीमेड की दुकान में एक कैमरे की मदद से चोर का हुलिया पुलिस को मिला, जिसकी सहायता से पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से होशियारपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नाम अमरीक सिंह उर्फ गोरा निवासी होशियारपुर पाया गया है जो पहले भी पंजाब में कई चोरियों में गिरफ्तार रह चुका है।
आरोपी को मुख्य आरक्षी सुनील अवशेषण अधिकारी पुलिस चौकी पंडोगा द्वारा कोर्ट में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है! थाना प्रभारी सुनील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरा और मुखबिरों की मदद से इलाके में लगभग सभी घटनाओं को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है।