पंजावर में निशानदेही का कार्य पूर्ण जल्द शुरू करेंगे कार्य: रणजीत राणा
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर के वार्ड नंबर सात में करीब 5 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा ।ग्राम पंचायत की ओर कार्य को सिरे चढ़ाने के कार्य शुरू हो गया है । ये नई सड़क की मांग वार्डवासियों की देश आजादी से लेकर अब तक रही है लेकिन कुछ पेचीदगियों के चलते सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका । इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत ने गुरुवार को सड़क बनाने की औपचारिकता पूर्ण करते हुए राजस्व विभाग की ओर से मौका पर निशानदेही करवाई गई।
रास्ते निर्माण को चिन्हित किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । ग्राम पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड सात में ग्रामीणों को मोहल्ला के घरों में आने जाने की परेशानी होती रही है और वाहन भी घरों तक नहीं पहुंचता था । समस्या पंचायत के ध्यान में आते ही सर्व प्रथम निशानदेही का कार्य मुकम्मल किया गया है ।ग्राम पंचायत की ओर से जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कमला देवी के घर से लेकर दलजीत सिंह के घर तक करीब तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण करीब 5 लाख से शुरू कर दिया जाएगा ।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि वार्ड नंबर सात में लोगों को घरों को आने जाने के लिए सड़क नहीं थी । दशकों से ग्रामीण सड़क समस्या से जूझ रहे थे । जनसहयोग से इस समस्या को पूर्ण किया जा रहा है। गांव के वार्ड 7 में देश की आजादी से अब तक ग्रामीण सड़क समस्या से जूझ रहे थे । अब ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत की ओर से 300 मीटर पक्की सड़क का निर्माण पांच लाख की लागत से किया जाएगा । पंजावर में सड़को का कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है।
