मनोरंजन: बॉलीवुड के किंग खान के साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वो अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ काम कर रही है। इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा – ‘लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान मुझे ये सीख मिली कि फिल्म बनाना और इसके साथ काम करने वाले लोग फिल्म के सक्सेस से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मैंने इस सीख को हर फैसले में अपनाया है। शायद यहीं कारण है कि आज हम छठी फिल्म बना रहे है’।
View this post on Instagram
पति रणबीर सिंह ने किया कमेंट
आपको बता दें की की इस पोस्ट में दीपिका, शाहरुख खान का हाथ पकड़ा हुआ है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके पति रणबीर सिंह ने भी कमेंट किया और लिखा – ‘Bestest Besties’

इस पोस्ट पर फैंस ने भी भर – भर कर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ‘So Excited for King’। दूसरे यूजर ने लिखा – ‘We are with you’
दोनों एक्टर्स ने एक साथ कई शानदार फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता है इसमें ‘ओम शांति ओम’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘हैप्पी नई ईयर’ जैसी फिल्में शामिल है। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के तो कई डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर राज करते है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही KING
बता दें कि इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है, जिन्होंने पठान को भी डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही इस बेस्ट जोड़ी के साथ-साथ पुराने कास्ट और डायरेक्टर का भी रीयूनियन होने वाला है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कई धमाकेदार फिल्मों को डायरेक्ट लिया है जिसमें ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, ‘कृष 4’, ‘वॉर’, ‘Bang – Bang’ शामिल है।
SRK की बेटी भी आएगी नजर
इस फिल्म में खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है। इसके साथ ही जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे तगड़े कास्ट भी नजर आएंगे हैं।
बता दें कि दीपिका ने हाल ही में अपने कदम फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से पीछे कर लिए थे। इसकी जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिये दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा – ‘काफी सोच-विचार के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है’। इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन साथ में काम कर रहे है।