आने-जाने वाले लोग परेशान
फिरोजपुरः राज्य में बीते दिन हुई भारी बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया है, जहां लोग उम्मीद कर रहे थे कि फिरोजपुर की स्थानीय नगर परिषद सड़कों से पानी की निकासी करेगी, वहीं लोगों को पानी से बचाने वाला नगर परिषद कार्यालय खुद पानी में डूबा नजर आया।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर में हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय नगर परिषद कार्यालय पानी से भर गया। पूरा नगर परिषद कार्यालय पानी में डूबा नजर आया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब इस संबंध में नगर परिषद के ईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय शहर से नीचे है जिसके कारण यहां पानी जमा हो जाता है। उनके पास इतना फंड नहीं है, जिससे कार्यालय को ऊंचा किया जा सके। पानी निकालने वाली मशीन शहर का पानी निकाल रही है, जैसे ही वह फ्री हो जाएगी, उससे यहां का पानी भी निकाल दिया जाएगा। वे जल्द ही परिषद कार्यालय को उच्चा करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।