बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी साई मार्ग पर बीबीएनडीए, नगर निगम, तहसील व एसडीएम कायार्लय के अधिकारियों की देखरेख में शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया। बद्दी के रेड लाईट चौक से दावत चौक तथा वहां से राष्ट्रीय मार्ग तक अवैध ढांचे हटाए गए। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। दावत चौक से वर्धमान तथा बद्दी से बरोटीवाला व झाड़माजरी तक अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

तहसीलदार सत्येंद्र जीत सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर प्रशासन ने सभी विभाग के सहोयग से यह अभियान चलाया है। पूरे बद्दी से अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। कुछ लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ा गया है। जिन लोगों ने अस्थाई ढांचे बनाए थे उन्हें गिराया गया। बद्दी हम सभी का अपना शहर है और इस शहर को सुंदर बनाने सभी का कर्तव्य है। पहले दिन बद्दी रेड लाईट चौक से दावत चौक तथा वहां से सब्जी मंडी होते हुए बद्दी नालागढ़ मार्ग तक सड़क के दोनों ओर से अवैध कब्जे हटाए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इसके बाद दावत चौक से वर्धमान चौक तथा बद्दी से बरोटीवाला व झाड़माजरी में भी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।
दोगले रैवये से दुकानदार निराश
नगर निगम व प्रशासन द्वारा शनिवार को साइ रोड पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। लेकिन कुछ दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण के ढांचे को तोड़ दिया गया वहीं कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दुकानदारों ने रोश व्यक्त किया है कि अगर ढांचे गिरने हैं तो सभी के गिराया जाए किसी को भी न बक्शा जाए, लेकिन प्रशासन के दोगले रैवये से दुकानदार निराश है, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने चहिते लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।