भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा इलाके के खायड़ा गांव से एक बेटे द्वारा अपनी मां ओर सोतेले पिता की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक दंपती को किडनैप कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों के शवों को जंगल से बरामद किया गया।पुलिस को घटना के 7 दिन बाद दोनों के शव बरामद किए हैं।
इस घटना में हत्या का आरोप महिला के पहले पति से बेटे विक्रम सिंह पर लगा है। आरोपों को मुताबिक विक्रम सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना पर कर्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । पुछताछ के दोरान बेटे ने बताया कि यह हत्या उसने अपनी शान की खातिर की है। मृतक महिला ने 8 महीने पहले ही पति और चार बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली थी। इसी से नाराज़ बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया पुलिस ने आरोपित द्वारा बताए स्थान से दोनों शव बरामद किए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है।
