ऊना/सुशील पंडित: पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात सोमवार को हिम इन्क्लेव आवासीय कालोनी लालसिंगी में रोटरी पार्क में रोटरी क्लब ऊना व पंतजलि योग पीठ द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में अपने संबोधन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा ने कही। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने पार्क में 50 से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित किए।

ओंकार नाथ कसाणा ने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिम इन्क्लेव आवासीय कालोनी में रोटरी पार्क का निर्माण किया है तथा इस पार्क में सजावटी व छायादार पौधे लगाए गए है। इसके अलावा कालोनी में हर वर्ष पौधारोपण किया जा रहा है तथा इस पुरे क्षेत्र को हराभरा कर यहां पर पौधों की देखभाल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे। यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। इससे पहले हिम इन्क्लेव कालोनी के निदेशक बलदेव चंद ने रोटरी क्लब द्वारा 50 के करीब पौधे लगाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब समाज कल्याण के कार्यो में अहम भूमिका अदा कर रहा है तथा हिम इन्क्लेव में भी रोटरी पार्क का विशेष रूप से निर्माण किया गया है।
उन्होंने पौधारोपण अभियान की सराहना की। क्लब के सचिव रंजीत जसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। समाज में स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण को लेकर जागरूकता आए,इसके लिए क्लब अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में क्लब सदस्य जतिंद्र कंवर,मौनिका सिंह,पतजंलि योग पीठ से डा.बलदेव डोगरा ने भी अपने विचार रखे। बॉक्स पौधारोपण के कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा,रोटरी क्लब के प्रधान यशपाल ठाकुर,सचिव रंजीत जसवाल,वरिष्ठ सदस्य एचएन चीटू,बलदेव चंद,बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी,सुरेंद्र ठाकुर,जगदीश राव,कोषाध्यक्ष संजीब अग्रिहोत्री,जतिंद्र कंवर,कृष्ण ठाकुर,आरके शर्मा,मौनिका सिंह,ज्योति चौधरी,पंतजलि योग पीठ से शिव शशि कंवर,डा.बलदेव डोगरा,विजय शर्मा,राजिंद्र कौशल,जतिन शर्मा,देसराज,अखिल चौधरी,सखिल चौधरी,डा.नमिशा बिश्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।