बोले, हर मरीज को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं,उस पर राज्य सरकार कर रही कार्य
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का दौरा किया और अस्पताल में भर्ती अपने विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के अस्वस्थ चल रहे नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक मरीज से उनकी तबीयत और उपचार की जानकारी ली तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। विधायक विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर नागरिक का मौलिक अधिकार हैं और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को उपचार के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य स्टाफ को यह निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा किसी भी प्रकार की कमी न रहने दी जाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों के परिवारों को आवश्यक सहयोग और सहायता उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
विधायक विवेक शर्मा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष तथा दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, और मरीजों के लिए आवश्यक संसाधनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता दोनों आवश्यक हैं, ताकि मरीजों को न केवल उपचार मिले बल्कि मानवीय दृष्टिकोण भी महसूस हो। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
