12-12 लाख की लागत से बने है पटवार सर्कल
28 मौजा के लोगों को पटवार सर्कल खुलने से होगा फायदा
बद्दी/सचिन बैंसल: दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने मंगलवार को भावगुड़ी व गोयला में पटवार सर्कलों की लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। इस दोनो पटवार सर्कलों पर 12-12 लाख रुपये व्यय किए गए। इन दोनों स्थानो पर पंचायत के लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। भावगुड़ी में 12 मौजा को इसका फायदा होगा।
विधायक राम कुमार ने बताया कि भावगुड़ी में 27 लाख रुपये के विकास कार्य किए जा रहे । शिक्षा विभाग के तहत 35 लाख रुपये स्कूल भवन के लिए स्वीकृत किए गए है। यहां पर कमरे की रिपेयर के लिए दो लाख रुपये देने की विधायक ने घोषणा की है। उसके बाद उन्होंने गोयला व ढकरियाणा पंचायत के पटवार सर्कल का भी जनता को समर्पित किया। यह पटवार सर्कल 42 सौ की जनसंख्या के 16 मौजा को कवर करेगा। इस पंचायत में 35 लाख के विकास कार्य प्रगति पर हे। यह सभी कार्य ब्लाक के माध्यम से किए जा रहे है। लोनिवि के तहत पांच करोड़ रुपये से सुआ से ढकरियाणा तक , पट्टा गोयला मार्ग पर साढ़े तीन करोड़, गोयला से चंडी तक दस करोड़ व रावण की जोहड़ी से बस्सी गांव तक दस लाख रुयये देने की घोषणा की है।चंडी में पीएचसी के भूमि अधिग्रहण का कार्य चला हुआ है। उसके बाद भवन के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इन दोनों पंचायतो में 20 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है।
इससे पूर्व विधायक का दून के भावगुड़ी व गोयला पंहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक ने अपने स्तर की समस्याओं को मौके पर निपटाया और अन्य समस्याओं को लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
इस मौक विधायक के साथ भावगुड़ी की पंचायत प्रधान दुर्गा वती, पूर्व प्रधान बलदेव, जयपाल चंदेल, पट्टा के उपप्रधान नेकराम, लक्की, पूर्व प्रधान रामलाल चौधरी, एसडीएम राज कुमार, नायब तहसीलदार कुठाड़ सुरत सिंह, गोयला के प्रधान मदन वर्मा, पूर्व प्रधान सोहन लाल वर्मा, प्रधान प्रेम चंद, उपप्रधान तारा चंद, दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, उपप्रधान पट्टा नरेंद्र चौधरी, बीडीसी आशा देवी, समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियो ने भाग लिया।