पानीपतः हरियाणा के पानीपत के गांव सौंदापुर में एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ मारपीट-लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। युवक बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहा था। तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसके साथ वारदात की।
युवक उससे 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तो, क्षेत्र की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बदमाश बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में किशोर ने बताया कि वह गांव सौंदापुर, जाटल रोड का रहने वाला है। वह गांव स्थित एक एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है। दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने कमरे से 50 हजार नकद लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था। जिसमें 31 हजार रुपए उसके छोटे भाई भूरा के भी थे। जब वह झंडे वाली फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने एक खाली प्लाट में से अचानक से एक व्यक्ति आया। व्यक्ति ने वहां आते ही उसका गला दबा दिया। थप्पड़ मारकर बोला कि जितने भी रुपए तेरे पास है, वह सब उसे दे दे। वरना वह उसे जान से मार देगा।
जब किशोर ने उसका विरोध किया तो उसने कुछ दूर खड़े अपने दोस्त को गुल्लू नाम लेकर बुलाया। इसी दौरान वहां 2 और युवक आ गए। वे उसे पकड़कर मारने लगे। एक युवक ने उसकी तलाशी ली और उसकी कमीज की जेब में रखे 50 हजार रुपए जबरदस्ती लूट लिए। लूटपाट करने के बाद आरोपी पास में खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।