ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक अमित, जिला प्रभारी रश्मिधर सूद व जिला सह प्रभारी विशाल चौहान तीन जनवरी से पांच जनवरी तक जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। इन तीन दिनों में जिला के विभिन्न अलग-अलग स्थानों में महत्त्चपूर्ण बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम मिन्हास ने शुक्रवार को बताया कि तीन जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे विस क्षेत्र गगरेट की बैठक केडी रिसोर्ट, संघनई में और दोपहर 2 बजे विस क्षेत्र चिंतपूर्णी की बैठक महफिल पैलेस मुबारिकपुर रोड़ में आयोजित होगी। वहीं, चार जनवरी को सुबह 10 बजे विस क्षेत्र कुटलैहड़ की बैठक सामुदायिक भवन समूर कलां में और दोपहर दो बजे विस क्षेत्र हरोली की बैठक जिला भाजपा कार्यालय ऊना में आयोजित होगी। उसके बाद पांच जनवरी की सुबह 10 बजे विस क्षेत्र ऊना की बैठक जिला भाजपा कार्यालय ऊना में आयोजित होगी। उन्होंने जिला के सभी मंडलों, मोर्चों के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक में हिस्सा लेने की अपील की है।