फिल्म बंगाल फाइल्स को लेकर ममता बनर्जी को कौन सा डर सता रहा है , फिल्म पर रोक क्यों ?
ममता राज में हिंसा , महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार में डूबा बंगाल
आपदा प्रबंधन में पूर्व में केंद्र के दिए पैसे का सही उपयोग नहीं कर पाई हिमाचल की कांग्रेस सरकार
ऊना/सुशील पंडित: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आज रिलीज हुई फिल्म बंगाल फाइल्स को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पर जोरदार हल्ला बोला, उन्होंने फिल्म को पश्चिम बंगाल में स्क्रीन नहीं मिलने पर इसे ममता बनर्जी का डर बताया और फिल्म पर रोक को लेकर ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ममता राज में पश्चिम बंगाल को हिंसा , महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार को डूबा हुआ बताया।

वहीं अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की आपदा को लेकर केंद्र द्वारा राष्ट्रीय आपदा नहीं घोषित किए जाने के विषय पर भी कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्व यूपीए सरकार द्वारा ही किसी भी राज्य में आपदा को राष्ट्रीय आपदा नहीं घोषित किए जाने संबंधी कानून पारित किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हिमाचल को यूपीए सरकार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय सहायता को सही ढंग से प्रयोग नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया और आपदा प्रभावित लोगों तक सही सहायता नहीं पहुंचने का आरोप भी लगाया । उन्होंने दावा किया कि सुक्खू सरकार द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को मकान बनाने के लिए घोषित राशि की महज एक एक किश्त ही मिली और वह भी चंद प्रभावित लोगों को ही इसका लाभ मिल सका । इस मौके पर भाजपा वंदना योगी,जिलाध्यक्ष शाम मिन्हास, विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो, चैतन्य शर्मा, बलवीर चौधरी,राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री वरिंदर कंवर, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।