होटल मालिक राजेश कुमार पर शराब ठेकेदार के बाउंसर ने किया था जानलेवा हमला
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के बंगाणा बाजार में रविवार को हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय होटल संचालक राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि शराब ठेकेदार राकेश चड्ढा अपने करीब 15 बाउंसरों के साथ उनके होटल में जबरन घुस कर उनके साथ मारपीट की, यहां तक कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में राजेश कुमार ने न्याय की गुहार लगाते हुए स्थानीय व्यापार मंडल एवं पंचायत प्रधान से हस्तक्षेप की मांग करके न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित राजेश कुमार ने इस संबंध में बंगाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार सैंटी, पंचायत प्रधान विजय शर्मा एवं उपप्रधान अजय शर्मा को एक लिखित पत्र सौंपा है।
उन्होंने पत्र में विस्तार से घटना का विवरण देते हुए कहा कि रविवार की दोपहर करीब 7 बजे बंगाणा शराब रेंज के राकेश कुमार चड्ढा अपने 15 बाउंसरों के साथ होटल में घुसा और पहले तो गाली-गलौज की, फिर बिना किसी उकसावे के मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावारों ने न सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से घायल किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के सामने आते ही स्थानीय व्यापार मंडल हरकत में आ गया। बंगाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार सैंटी ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की और कहा कि बंगाणा जैसे शांतिप्रिय बाजार में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापार मंडल पीड़ित राजेश कुमार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा और प्रशासन पर दबाव बनाएगा ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। स्थानीय पंचायत प्रधान विजय शर्मा और उपप्रधान अजय शर्मा ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय पर बात की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र की शांति भंग न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं पुलिस थाना बंगाणा के प्रभारी रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।