भारत में रह रहे बंगला देशी और रोहिंग्या को बहार निकाले सरकार:भूपिंद्र ठाकर
15 दिन के अन्दर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रधान मंत्री की भेजी जाएंगी चुड़ियां : सतवीर सिंह
ऊना: सुशील पंडित: ऊना के एमसी पार्क में आज अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी, पंच दशनाम जूना अखाडा के साथ विभिन्न संगठनों के हिन्दुओं द्वारा बंगलादेश मे वहां के मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के साथ मोमलिंचिंग तथा क्रूरता हिंन्दु औरतों के साथ सामूहिक बलात्कार पर एक दिवसीय शोक सभा रखी गयी, जिसमें भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्त पत्र लिखकर कहा कि प्रधान मंत्री आपके पास समय है आप हिंन्दु समाज की रक्षा के लिए अपनी सेना को बंगलादेश भेज कर उसके दो टुकड़े करें ,एक में हमारे हिंन्दु समाज कर लोग रहें और दूसरे में मुस्लिम रहें, उसके बाद अपनी सेना को पाक में भेज कर यही कार्य वहां के हिन्दुओं के लिए करें।
आगर आपने ऐसा किया तो इतिहास में अपका नाम भगवान राम और कृष्ण की तरह पूजा जायेगा तथा सनातन धर्म आपका सदैव ऋणी रहेगा।अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपिंदर ठाकुर ने कहा भारत की अंतरिक सुरक्षा तथा शांति के लिए भारत में रह रहे बंगला देशी, रोहिंग्या को बाहर करें। हिमाचल प्रदेश से भी इनको तत्काल बाहर किया जाये बरना हिंन्दु समाज स्वयं यह कार्य करेगा।
धर्म जागरण समन्वय जिला प्रमुख सतवीर सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री हिंदुत्व और सनातन के नाम पर सता में आये थे उन्होंने 11 साल मे एक भी कार्य सनातन धर्म की रक्षा के लिए नहीं किया। अगर उन्होंने इस मांग को भी नहीं माना तो उनको हम चूड़ियां भेजने का कार्य करेंगे।
अगर हिंन्दु समाप्त हुआ तो मानवता समाप्त और इसका दोष आप पर ही जायेगा। आप सक्षम भी हैं। इस अवसर पर सुरेश सोनी, सतवीर सिंह, रमन ठाकुर, भूपिंदर शर्मा, महिंद्र ठाकुर, मनदीप ठाकुर, सुरिंद्र ठाकुर, सहित उपस्थित रहे।