अंबालाः हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनरों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा का ऐलान किया गया है। इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। जारी आदेशों के अनुसार 1 जनवरी से नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। मई में सैलरी और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। सरकार के इस फैसले से करीब 3 लाख सरकारी कर्मचारी और करीब 3 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यानी 6 लाख लोगों को इसका फायदा होगा। इस बाबत राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता डीए और डीआर अप्रैल, 2025 के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा और जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 के महीनों के लिए बकाया मई, 2025 के महीने में भुगतान किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और वेतन भोगियों के डीए-डीआर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है जो विगत पहली जनवरी से लागू होगी।
सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अगले महीने मिलने वाले वेतन-पेंशन के साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर दिया जाएगा। करीब तीन लाख पक्के कर्मचारियों और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। वहीं, पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता भी बढ़ाने की तैयारी है।
वर्तमान में छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 246 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स काे 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं।