मोहालीः जिले के बलौंगी इलाके में खुद को केंद्रीय सूचना मंत्रालय का “प्रोसेसिंग ऑफिसर” बताकर बड़े अधिकारियों को लूटने तथा उन पर रोब जमाने का मामला सामने आया है। मोहाली के थाना बलौंगी पुलिस ने एक नौसरबाज को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान चंडीगढ़ निवासी चरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक, चरणप्रीत सिंह खुद को केंद्रीय सूचना मंत्रालय का “प्रोसेसिंग ऑफिसर” बताकर एसएसपी, डीसी और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों को लूटता था। वह लाल बत्ती लगी इनोवा कार में घूमता था और दफ्तरों में जाकर असली अफसर की तरह काम करवाता था। चरणप्रीत ने जिला परिषद मोहाली से एक सरकारी कमरा, गाड़ी और गनमैन की भी मांग की थी। उसने भारत सरकार के फर्जी लेटरहेड पर अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर करके उन्हें ठगने की कोशिश की।
दफ्तर ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि वह जो लेटर दिखा रहा था, उस पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के असली डायरेक्टर के हस्ताक्षर नहीं थे। जांच के दौरान चरणप्रीत के पास से फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड और फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए। पुलिस ने चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था, लेकिन खुद को बड़ा अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ने की कोशिश कर रहा था। अब चरणप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।