धर्मः साल का पहला सूर्यग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने वाला है। इस दिन शनि अमावस्या भी पड़ रही है, इसलिए ज्योतिष की दृष्टि से इसे बेहद विशेष माना जाता रहा है। मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन दान-पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है, इसके साथ ही अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय या मंत्र जाप किया जाए तो जातक पर ग्रहण के प्रभाव से राहत मिलती है। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च के दिन लगेगा। सूर्य ग्रहण 29 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और शाम को 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा।
वहीं अगर धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो सूर्य ग्रहण के दौरान अगर सूर्य के मूलमंत्रों का जाप करें तो व्यक्ति के समस्त कार्य सिद्ध हो सकते हैं। इसके साथ ही जातक के आत्मविश्वास से लेकर कारोबार तक सभी कार्यों में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
कार्यों को सिद्ध करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
सूर्य मूलमंत्र
ऊँ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य: श्रीं।
यह सूर्य ग्रह का मूलमंत्र है, मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के साथ इन मूलमंत्र का जाप करना शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। इन मंत्रों का जाप शुरू करने से पहले आप स्नान करें और फिर इसके बाद ध्यान करें। ध्यान करने के बाद मंत्रों का जाप किसी एकांत जगह पर या पूजा स्थल पर बैठकर कार्य करें। लेकिन इन मंत्रों का जाप करने से पहले आपको अपने इष्ट देवता को प्रसन्न करना या उनका आवाह्न करना बेहद जरूरी है।