ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वर्ष 2025 का पहला नामांकन सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने की रुचि दिखाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सिकंदर नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को एनएसएस की मूल भावना, उद्देश्य एवं उसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवी तनु ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए नए छात्रों को एनएसएस के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भाग लेने और टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस नामांकन सत्र ने छात्रों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता एवं उत्साह का संचार किया। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी भागीदारों को शुभकामनाएं दीं और सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम समन्वयकों की सराहना की।