पठानकोट: अमरनाथ यात्रा के बाद अब मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त से शुरु होने वाली है। इस यात्रा के चलते लोगों में काफी उत्साह भी है। देश के अलग-अलग राज्यों से लोग मणि महेश यात्रा पर आते हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव कुंड में ध्यान लगाने के लिए जाते हैं। आपको बता दें कि यह यात्रा कुल 23 किलोमीटर की पैदल यात्रा होती है।
इस यात्रा को पूरा करने के लिए श्रद्धालु बाबा मणि महेश के जयकारे लगाते हुए चलते हैं और यदि इन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़े तो उन्हें इसके लिए दान जरुर करना चाहिए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसके लिए सज्जनों के द्वारा जगह-जगह पर लंगर की व्यवस्था की जाती है और आज इसी के चलते आज पठानकोट से लंगर दल मणि महेश में लंगर लगाने के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान शहर की जानी-मानी हस्तियों के साथ महापौर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर की कृपा से वे 26 सालों से सेवा कर रहे हैं और ईश्वर की असीम कृपा है। इस दौरान उन्होंने मणि महेश में स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की भी कामना की।