ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना की मेज़बानी में इंदिरा स्टेडियम, ऊना में चल रही तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य प्रोफेसर संजय वर्मा उपस्थित रहे। इसके साथ ही उप-प्राचार्य प्रो. पुनीत तथा महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वयं का विकास करना चाहिए उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं।

आज की इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में तीसरे स्थान के लिए राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय सोलन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सोलन 6-1 के स्कोर से विजयी रहा। पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय चंबा का मुकाबला राजकीय महाविद्यालय सुन्नी से हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय चंबा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ऊना का मुकाबला राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से हुआ, जिसमें पांवटा साहिब ने 8-2 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ, पांवटा साहिब की लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय- महाविद्यालय ऊना की महिला टीम दूसरे स्थान पर रही।
राजकीय महाविद्यालय ऊना के लड़कों ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की पुरुष टीम दूसरे स्थान पर रही। ऊना महाविद्यालय ने यह जीत 14-2 के अंतर से हासिल की। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर भारती तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विपुल गौतम ने सभी आए हुए सम्मानित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।