नैनीतालः बीती रात एक हाथी द्वारा रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में घुसकर खूब उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। हाथी ने पहले मंदिर परिसर में स्थित दुकानों को तोड़ा और फिर बाद में मंदिर के पास ही बने पुल पर चढ़ गया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस घटना के चलते मंदिर समिति और दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
जानकारी मुताबिक त्योहार होने के चलते दुकानदार अपनी दुकान एक घंटा लेट यानी 10 बजे के बाद बंद करके घर चले गए। गर्जिया मंदिर परिसर के आस-पास कच्ची दुकानें हैं। रात एक बजे के करीब हाथी गर्जिया देवी मंदिर की नदी के उस पार था। इसके बाद हाथी मंदिर की रोशनी देख परिसर के पास जा पहुंचा। पहले कुछ देर तक घूमता रहा। फिर दुकानों के पास जाकर वहां तोड़फोड़ करने लगा।
इसके बाद शुक्रवार सुबह 3 बजे के आस-पास हाथी मंदिर परिसर को जाने वाली मेन सीढ़ियों की ओर आगे बढ़ने लगा। इसी दौरान उसने 40 सीढ़ियां चढ़ी। सीढ़ियां चढ़ने के दौरान दशहरे पर्व के लगे पोस्ट हाथी ने सूंड से फाड़ दिए। इसके बाद हाथी ने और सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की पर वह नाकाम रहा और वापिस जंगल लौट गया। इसके बाद सुबह जब 5:30 से 6 के बीच दुकानदार मंदिर पहुंचे तो उन्हें सामान बिखरा मिला और पास में ही हाथी के पांव के निशान दिखे, जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का सीसीटीवी चेक किया तो उसमें उन्हें हाथी उत्पात करता दिखा।
हाथी के उत्पात से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। मंदिर के पुजारियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की ओर से वन कर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया गया है। दुकानदार जब सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उनके सामान अस्त-व्यस्त मिला, जिसके बाद लोगों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा। यह पहली बार है कि हाथी मंदिर के पुल तक चढ़ गया है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है।