झारखंडः राज्य के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरनाथ सिंह के भाई की बाईक सवारों द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गैंगस्टर अमरनाथ सिंह कि हमलावरों ने पिछले साल ही हत्या कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक यह वारदात देर शाम जमशेदपुर के मानगो के शांति नगर इलाके में डब्लू सिंह के घर के पास ही हुई। गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के बड़े भाई डब्लू सिंह एक सरकारी मुलाजिम थे। वह सिंचाई विभाग में काम करते थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पूछताछ के दौरान डब्लू सिंह के परिवारवालों ने कुछ लोगों का नाम बताया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और परिवार वालों के बयानों के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।