सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी और जनसहभागिता पर दिया बल
ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार से जिलेव्यापी ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ का शुभारम्भ किया। यह 60 दिवसीय अभियान आगामी 8 दिसम्बर तक चलेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि तम्बाकू सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज की सामूहिक ऊर्जा और उत्पादकता को भी कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सभी विभागों, संस्थानों, पंचायतों और नागरिक संगठनों का एकजुट प्रयास आवश्यक है।
उन्होंने सभी विभागों को अभियान की सफलता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि हर व्यक्ति की सहभागिता से ही तम्बाकू मुक्त ऊना – तम्बाकू मुक्त हिमाचल का संकल्प साकार हो सकता है।
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से आग्रह किया कि वे तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जन-जागरूकता फैलाने और समाज में नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों में सहयोगी बनें। उन्होंने तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान प्रमाणन तथा तम्बाकू मुक्त ग्राम एवं पंचायत प्रमाणन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस और परिणामोन्मुख पहल करने पर भी बल दिया।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विभिन्न तम्बाकू निषेध अधिनियमों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करें और सोशल मीडिया मंचों का उपयोग करते हुए व्यापक जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव गर्ग, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंकित चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।