Loading...
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
HomeHimachalउपमुख्यमंत्री ने हरोली को दी 81 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं...

उपमुख्यमंत्री ने हरोली को दी 81 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात, हरोली–शिमला बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना स्वीकृत, 175 करोड़ की भभौर साहिब–पोलियां बीत योजना की भी तैयारी

ऊना/सुशील पंडित: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन में निर्णायक कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल और हर खेत को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले। उन्होंने शनिवार को हरोली उपमंडल के पालकवाह में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इससे पूर्व उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात देते हुए जलशक्ति विभाग की 81 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास भी शामिल था।

उपमुख्यमंत्री ने पोलियां बीत में 2.36 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, लालूवाल में 1.78 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना तथा बट्टकलां में 1.07 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से लगभग 10 हजार की आबादी को बेहतर पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।

इसके उपरांत, उपमुख्यमंत्री ने पालकवाह में 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत स्वां नदी से पानी उठाकर पालकवाह में 11 लाख लीटर क्षमता वाले भंडारण टैंक तक पानी पहुंचाया जाएगा, जहाँ से लगभग 43 किलोमीटर मेन पाइपलाइन और 80 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली के माध्यम से पालकवाह, कर्मपुर, चंदपुर, नंगल खुर्द, नंगल कलां सहित बीत क्षेत्र के 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि फेज-एक के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया गया था। सतत प्रयासों से कभी बंजर कहा जाने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है।

हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना को मिली स्वीकृति

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसमें पूरे क्षेत्र को तीन क्लस्टर – टाहलीवाल, हरोली और खड्ड में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र का सशक्तीकरण किया जाएगा। इसके अलावा भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की भी तैयारी की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूर्ण विकसित हरोली के निर्माण के लिए वचनबद्ध हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पानी और बिजली के क्षेत्र में हुए कार्यों ने हरोली को विकास का मॉडल क्षेत्र बना दिया है।

बल्क ड्रग पार्क को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली में निर्माणाधीन 2 हजार करोड़ की बल्क ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र सरकार से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और 300 करोड़ रुपये के टेंडर खोले जा चुके हैं। यह राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है, जो दवा निर्माण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने हरोली के विकास का विरोध करने वाले तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास अवरोधक मानसिकता रखने वाले लोग हर काम में नुक्ताचीनी करते हैं, लेकिन इससे विकास रुकने वाला नहीं है। उन्होंने दोहराया कि उनका हर कदम हरोली के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।

स्थानीय नेताओं ने जताया आभार

कार्यक्रम में पालकवाह के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता संदीप अग्निहोत्री ने विकास की सौगातों के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार जताया। कैप्टन शक्ति चंद राणा ने बीत क्षेत्र में आए बदलाव को हरोली के इतिहास में जल क्रांति का युग बताया।कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति विभाग द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भीबप्रदर्शित की गई, जिसमें बीत क्षेत्र में आई ‘जल क्रांति’ और किसानों की आर्थिक समृद्धि को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, सतीश बिट्टू, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, प्रमोद कुमार, धर्म सिंह चौधरी, जसपाल जस्सा, मेहताब ठाकुर, उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम विशाल शर्मा, जलशक्ति विभाग के सलाहकार एवं पूर्व ईएनसी एन.एम. सैनी, हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता रोहित दुबे, अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हरोली–शिमला बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

इसके उपरांत, उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालकवाह कार्यक्रम स्थल से हरोली–ऊना–शिमला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा हरोली–ऊना–नंगल–किरतपुर (फोरलेन)–भराड़ी–बिलासपुर–एम्स–भराड़ीघाट–दाड़लाघाट–शालाघाट मार्ग से शिमला तक संचालित होगी।

बस हरोली से शाम 5 बजे तथा ऊना से 5:20 बजे रवाना होगी, जबकि शिमला से सुबह 4:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह नई बस सेवा न केवल हरोली और ऊना क्षेत्र के लोगों के लिए, बल्कि पंजाब, बिलासपुर और शिमला में कार्यरत कर्मचारियों, उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लिए भी मील का पत्थर सिद्ध होगी। इससे शालाघाट से अर्की तक नया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और हरोली से शिमला की यात्रा अब मात्र 5–6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page