भरतपुरः रील बनाने का फितूर युवाओं में प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मशहूर होने के चक्कर में कई लोग अपनी जान तक की परवाह भी नहीं करते। ऐसे ही रील से मशहूर होने के चक्कर में युवक द्वारा लड़की बनने का मामला भरतपुर से सामने आया है जहां, नगर निगम के आगे युवक ने वीडियो बनाई। इस वीडियो में 1 युवक साड़ी और ब्लाउज पहनकर बाइक से आता है और डांस करने लगता है। उसे देखने के लिए राहगीर रुक जाते हैं।
Reel बनाने का फितूरः साड़ी पहन युवक ने लगाए ठुमके, सभी हुए हैरान, देखें वीडियो pic.twitter.com/fAq7UVXYsY
— Encounter India (@Encounter_India) September 5, 2025
कुछ देर बाद वहां एक पुलिसकर्मी आता है और वह युवक को समझाता है, जिसके बाद युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर चला जाता है। मामला बीती शाम करीब 6 बजे का है। मथुरा गेट बाजार भरतपुर शहर का मुख्य बाजार है। जहां जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यहां नगर निगम के सामने शाम को अपने 2 साथियों के साथ बाइक पर एक युवक आया। युवक ने साड़ी, ब्लाउज और चश्मा लगाया हुआ था। युवक निगम के सामने आते ही बाइक से उतरा और फूहड़ डांस करने लगा। उसके साथी युवक का वीडियो बनाते रहे।
इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उसका वीडियो बनाने लगे। युवक को महिलाओं के कपड़े में डांस करते देख राहगीर हैरान होकर रुक गए और डांस करते युवक को देखने लगे। कई लोग युवक को देखकर हैरान हो रहे थे और तरह-तरह की बातें कर रहे थे। एक मिनट के बाद ही नगर निगम के सामने तैनात पुलिसकर्मी डांस करने वाले युवक के पास पहुंचा। पुलिसकर्मी ने युवक को समझाया, जिसके बाद युवक वहां से चला गया।